PM Modi को CPIM ने बोला Pradhan Chor, गिनाए Modi Govt के घोटाले | वनइंडिया हिंदी

2018-06-01 162

CPIM scathing attack on PM Modi came just days after the government completed its four years in office. The Left party put out a series of messages on Twitter and in one of the tweets, it wrote “From Pradhan Chowkidaar to Pradhan Chor.”

सीपीएम ने पीएम मोदी को बताया प्रधान चोर |सीपीएम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी पर हमला बोला है। सीपीएम ने कई कथित घोटाले गिनवाकर पीएम मोदी के संदर्भ में 'प्रधान चौकीदार या प्रधान चोर' बताया है। मोदी सरकार 4 साल पूरा होने पर जहां अपनी उपलब्धियों का प्रचार कर रही है वहीं सीपीएम ने मोदी सरकार की नाकामियों को मुद्दा बनाते हुए सोशल मीडिया पर कैंपेन छेड़ दिया है।